एडीसी नरेंद्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शपथ दिलवाई
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन को लिंगभेद की मानसिकता का त्याग करने, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने तथा महिलाओं एवं पुरूषों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने की शपथ दिलवाई।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित जन को लिंग भेद और लिंग चयन की मानसिकता का त्याग करने की शपथ दिलवाई, ताकि लड़कियां जन्म ले सके और उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने के समान अवसर मिले। उन्होंने यह भी संकल्प दिलवाया कि जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम को अपना भरपूर सहयोग देंगे तथा देश की महिलाओं एवं पुरूषों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगे।
कार्यक्रम में किशोरियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर चार्ट प्रतियोगिता करवाई गई तथा किशोरियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। ज्यादा लिंगानुपात से संबंधित गांव के सरपंचो को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इन सरपंचों में लाहली की सरपंच कश्मीरी देवी, खरैंटी की सरपंच मनीषा, मुंगाण की सरपंच दर्शना, सांपला की सरपंच पूजा, भैणी महाराजपुर की सरपंच दर्शना, रोहतक नगर निगम वार्ड 2 की पार्षद आशा को शॉल देकर सम्मानित किया गया। घर-घर जाकर नागरिकों को बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिए माता-पिता को जागरूक करने पर लिंगानुपात में सुधार दर्ज करवाने वाली सुपरवाईजरों को भी शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमेश चन्द्र, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसौदिया सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधीक्षक व अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


