एडीसी ने समाधान शिविरों की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए

वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नागरिक स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करें।

एडीसी ने समाधान शिविरों की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को राहत देने के लिए समाधान शिविर में प्राप्त हर शिकायत का यथासंभव शीघ्र निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की हर समस्या व शिकायत के शीघ्र निपटारे के लिए कृतसंकल्प है।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में शिकायत लेकर आने वाले हर नागरिक को शिकायत के निपटारे के बारे में सही तरीके से जानकारी दें तथा नागरिक को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायतों के निपटारे की उम्मीद लेकर समाधान शिविर पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी अपेक्षा के अनुसार उचित समाधान किया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविरों, जनसंवाद, सीएम विंडों एवं एसएमजीटी पोर्टल की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे वर्षा ऋतु को मद्देनजर रखते हुए वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। नागरिक सुनिश्चित करें कि उनके आवास के आसपास पानी खड़ा न हो। यदि आसपास कहीं गड्ढे में पानी खड़ा है तो उस पर लारवा नाशक दवा या मिट्टी का तेल डाले ताकि मच्छर न पनप सकें। इस मौसम में ठहरे पानी पर मच्छर पनपते है, जिससे डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि बीमारियां फैलती है। इस दौरान संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।