एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर की शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए

वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने का किया आह्वान।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर की शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिनमें सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का एक छत के नीचे यथासंभव निपटारा किया जा रहा है।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व सीवर से संबंधित शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, उद्यान विभाग आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंध करें तथा आम जनता को जागरूक करें। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि नागरिक अपने आसपास खुले में पानी न एकत्रित होने दें। इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपते है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जुलाई से सितंबर माह तक वित्तीय समावेशन अभियान चलाया जा रहा है। बैंकों द्वारा इस अभियान के दौरान गांवों में शिविर लगाकर जनधन खाता खुलवाने से वंचित रहे नागरिकों के जीरो बैलेंस खाते खोले जा रहे है तथा निष्क्रिय हुए खातों को सक्रिय किया जा रहा है। इसके अलावा बैंकर्स द्वारा नागरिकों को मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।
इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।