एडीसी ने नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

गुरुग्राम व फरीदाबाद सीईटी परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी 728 बसें।

एडीसी ने नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाएं। साथ ही अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लीकेज की वजह से कहीं भी सीवर का पानी पेयजल पाइप लाइन में न मिलने पाए। इस संदर्भ में यदि किसी नागरिक की शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत लीकेज की पहचान कर बंद करवाए।


एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक व जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त हर शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की हर शिकायत का एक छत के नीचे शीघ्र निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।


समाधान शिविर में समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सीएससी आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे के मौके पर निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों को तुरंत निपटाए। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स-

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गुरुग्राम व फरीदाबाद सीईटी की परीक्षा देने जाने वाले लगभग 62 हजार परीक्षार्थियों के लिए 728 बसों की व्यवस्था की गई है, जो उनके नजदीकी बस अड्डों पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए 6 स्थानों रोहतक, महम, मदीना, सांपला, कलानौर एवं लाखनमाजरा बस अड्डों पर बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।

एडीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए चिन्हित विभिन्न स्थानों से शटल बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा संपन्न होने के उपरांत वापिस लाने के लिए भी बसें उपलब्ध रहेगी। रोहतक जिले के 950 दिव्यांग परीक्षार्थियों को गृह जिला में ही परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र व परीक्षा केंद्र से वापिस घर पहुंचाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है।