महम में अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों को गिराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महम में लगभग 11.5 एकड़ में इंटरलॉक टाइल नेटवर्क, पक्का एवं कच्चा रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और अवैध निर्माण अथवा कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें।
Girish Saini 


