एडीसी ने स्थान चिन्हित कर पूजा घाट बनाए जाने के निर्देश दिए
जेएलएन में कूड़ा डालने से रोकने के लिए लगेगी कंटीली तारें।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रदूषण को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि बोर्ड की हिदायतों के अनुरूप नगर में पूजा घाट बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हर जिला में इस तरह के पूजा घाट बनाए जाने प्रस्तावित है, ताकि त्योहारी सीजन में आम नागरिक पूजा सामग्री व मूर्तियां आदि नहरों में न डालकर इन पूजा घाट पर रख सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जवाहर लाल नेहरू कैनाल के दिल्ली रोड, सोनीपत रोड व झज्जर रोड के क्षेत्र में लगभग 8 से 10 फीट ऊंची कंटीले तारें लगाई जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इनमें सामान ना फेंक सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों में पूजा-सामग्री नहर में विसर्जित करने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और पेयजल की क्वालिटी में भी भारी गिरावट आती है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव व शहरी क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी को ड्रेन नंबर आठ में ना डाला जाए और ऐसे पानी के लिए कोई अन्य विकल्प दिया जाए। उन्होंने इस कार्य को एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।