एडीसी ने 26 व 27 जुलाई को प्रस्तावित सीईटी की परीक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए
रोहतक जिले में दोनों दिन दो शिफ्टों में 21806 उम्मीदवार देंगे परीक्षा।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा का दो शिफ्टों में आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसे नकल रहित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सीईटी के सुचारू आयोजन के लिए पूरी तरह गंभीर है। परीक्षा के लिए जिला में 83 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमें से 68 रोहतक शहर, 8 कलानौर व 7 परीक्षा केंद्र महम में स्थापित किए गए है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 व 27 जुलाई को प्रातः कालीन व सायंकालीन दो शिफ्टों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा 21806 परीक्षार्थी देंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन्हें अलॉट किए गए परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं को जांचे। परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, बिजली व्यवस्था, बैंच, रैंप, व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था करवाई जाए ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत हेल्पडेस्क भी स्थापित किया जाए ताकि यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र ढूंढने में परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन की मदद ले सकें। एडीसी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के प्रबंधों के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों, परीक्षार्थियों विशेषकर महिलाओं के ठहरने के स्थलों एवं बस स्टैंड इत्यादि के पास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए। इस दौरान सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, आरटीए सचिव मेजर गायत्री अहलावत व अन्य संबंधित अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। बैठक में उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, आयुक्त के ओएसडी शुभम, पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ सोढी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।