एडीसी नरेंद्र कुमार ने सीएम विंडो व समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएम विंडो तथा समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा सीएम विंडो व समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के समाधान बारे सख्त हिदायत जारी की गई है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएमसी जितेंद्र सिंह के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल व नगराधीश अंकित कुमार ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक सादे कागज पर अपनी शिकायत लिखकर लाये, जिसकी शिविर में सुनवाई की जाएगी तथा उन्हें कंप्यूटर से शिकायत को टाइप करवाने की आवश्यकता नहीं है। लिखने व पढ़ने में असमर्थ नागरिकों की शिकायत लिखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। परिवार पहचान पत्र तथा नगर निगम से संबंधित शिकायतों के मौके पर दुरुस्तीकरण व अन्य कार्य के लिए भी ऑपरेटर समाधान शिविर मं मौजूद रहते है। समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
