एडीसी ने समाधान शिविरों की लंबित एवं रि-ओपन हुई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान करें और रि-ओपन हुई शिकायतों का भी शीघ्र उचित निपटारा करें।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के अलावा सीएम विंडो, जनसंवाद, एस.एम.जी.टी. इत्यादि पोर्टल की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को उपरोक्त सभी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को नियमित रूप से देखने तथा इन शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहताश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, रोहतक तहसील के कानूनगो सुरेंद्र कुमार, सहायक निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, सहायक रोजगार अधिकारी मोनिका सिंह, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर व डीपीसी कार्यालय के एपीसी राजेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। /18/07