एडीसी ने प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर की शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए
साधारण कागज पर लिखी शिकायत पर भी होगी कार्रवाई, कंप्यूटर से टाइप करवाना जरूरी नहीं।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का यथासंभव शीघ्र निपटारा करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक छत के नीचे नागरिकों की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार समाधान शिविर की शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सरकार द्वारा नियमित रूप से वर्चुअली समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है तथा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की जा रही है।
एडीसी ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपनी शिकायत या समस्या को केवल साधारण कागज पर लिखकर लाए, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कार्रवाई की जाएगी। कंप्यूटर से शिकायत को टाइप करवाकर लाना जरूरी नहीं है। नगराधीश अंकित कुमार ने इस दौरान समाधान शिविर, जनसंवाद, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल की लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।