एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए

एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द उचित निपटारा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्य से संबंधित किसी भी मांग के बारे में उचित टिप्पणी दर्ज कर पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

एडीसी नरेंद्र कुमार हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ की वर्चुअली समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। प्रकोष्ठ की ओर से वर्चुअली सभी जिलों में समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की बारी-बारी समीक्षा की गई तथा संबंधित जिलों को आवश्यक हिदायत भी दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों से तालमेल कर लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करवाया जाएगा।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने जनस्वास्थ्य, सिंचाई, यूएचबीवीएन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा नियमित रूप से समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली निगरानी की जाती है तथा हर सप्ताह के शुक्रवार को हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली समीक्षा की जाती है। अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त होते ही शिकायतों का तुरंत उचित निपटारा करना सुनिश्चित करें तथा पोर्टल पर उचित टिप्पणी दर्ज करवाएं।

इस बैठक में नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व संदीप, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी व राजबाला, सिंचाई विभाग के भूजल वैज्ञानिक दलबीर राणा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।