आचार्य हौसिला प्रसाद सिंह को मिला ‘प्रो. रामसजन पांडेय स्मृति सम्मान’

आचार्य हौसिला प्रसाद सिंह को मिला ‘प्रो. रामसजन पांडेय स्मृति सम्मान’

दिनांक 27 अक्तूबर 2025 को डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष आचार्य हौसिला प्रसाद सिंह को प्रयागराज स्थित उनके आवास पर वर्ष 2025 का ‘प्रो. रामसजन पांडेय स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उनके सुपुत्र प्राचार्य डॉ. के.के. सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के हिंदी विभाग के प्रो. बृजेश कुमार पांडेय, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार, तथा शोधार्थी मो. बिलाल उपस्थित रहे।