कोच व खिलाड़ियों को गोली मारने में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी काबू

5 हजार रुपये का इनामी आरोपी साढे 4 साल से था फरार।

कोच व खिलाड़ियों को गोली मारने में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जाट कॉलेज के जिम्नेजियम हाल में स्थित अखाड़े में 12 फरवरी 2021 को शाम के समय कुश्ती कोच सुखविंदर ने साथी कोच व खिलाड़ियों को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध करवाने वाले पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।

प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि इस गोलीकांड में आरोपी सुखविंदर को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 17 अगस्त 2025 को पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी दर्शन निवासी ढुंगर को जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही थी। आरोपी ने अवैध हथियार व गोली आरोपी मनोज को बेची थी औऱ आरोपी मनोज ने वही हथियार आरोपी सुखविंदर को बेचे थे। आरोपी दर्शन पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह साढे 4 साल से फरार चल रहा था। आरोपी मनोज व सुखविंदर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।