चोरी की वारदात का आरोपी काबू, फिंगरप्रिंट से की गई पहचान
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने ब्लाइंड चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। आरोपी की पहचान फिंगरप्रिंट की मदद से की गई है।
प्रभारी थाना बहु अकबरपुर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गांव डोभ निवासी सुरेन्द्र की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 8 अगस्त 2024 को सुरेन्द्र ने सुबह उठकर देखा तो घर की अलमारी से सोने, चांदी के आभूषण व करीब 3 लाख रुपये नहीं मिले। अज्ञात युवक सुरेन्द्र के घर पर रात के समय चोरी कर मौके से फरार हो गया।
जांच के दौरान घटना स्थल से मिले फ़िंगरप्रिंट को जांच के लिए भेजा गया। आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच होने पर आरोपी की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी एक अन्य वारदात में गिरफ्तार होकर जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और जमानत पर आकर फ़रार हो गया। जांच के दौरान 22 मार्च 2025 को छापेमारी करते हुए आरोपी अजयनाथ निवासी विकास नगर मुरथल (सोनीपत) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जिला पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी व झज्जर में मामले दर्ज हैं।
Girish Saini 

