टास्क पूरा करने के नाम पर 1 लाख 37 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने टास्क पूरा करने के नाम पर हुई 1 लाख 37 हजार रुपये की ठगी की वारदात करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि काठमंडी निवासी अजय की शिकायत पर जांच में पता चला कि 4 मई 2025 को अजय के पास होटल व रेस्टोरेंट की रेटिंग देने के लिये मैसेज आया। उसे टेलीग्राम पर एक लिंक प्राप्त हुआ जिसमें टास्क पूरा करने पर उसे 150 रुपये प्राप्त हुये। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोडा गया। अजय को अपनी बातों में लेकर टास्क पूरा करने के नाम पर 1 लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये। धोखाधड़ी का शक होने पर अजय ने रुपये वापस करने को कहा तो पूरा पैसा वापस करने के लिए 1 लाख रुपए और भेजने की मांग की गई। अजय के साथ कुल 1 लाख 37 हजार रुपये की ठगी हुई। मामले की जांच के दौरान 27 अक्टूबर 2025 को आरोपी दीपेन्द्र निवासी रुपगढ जिला सीकर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया।
Girish Saini 

