40 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू, दो दिन का पुलिस रिमांड
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने 40 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि प्रेम नगर, रोहतक निवासी रितेश की शिकायत पर प्रारंभिक जांच में पता चला कि 27 फरवरी 2025 को उसके व्हाट्सएप पर संदेश आया कि टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करने पर 41 रुपये मिलेगे। रितेश को रुपये का लालच देकर उससे कुल 40333/- रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
मामले की जांच के दौरान 6 अगस्त 2025 को आरोपी तुलसीराम निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी खाताधारक है और उसने अपना खाता कमीशन पर दिया हुआ था।
Girish Saini 


