63 हजार की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू

63 हजार की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने 63 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी थाना सिविल लाइन, पीएसआई अंकिता ने बताया कि 27 मार्च 2025 को प्राइवेट कम्पनी खाना प्ले जोन में कार्यरत मैनेजर राजेश की शिकायत पर जांच में पता चला कि खाना प्ले जोन कम्पनी ने 63 हजार रुपये का सामान केरल से मंगवाने के लिये ट्रांसपोर्ट कंपनी वी.आर.एल लॉजिस्टिक से सम्पर्क किया। ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने सामान पहुंचाने से पहले 18900 का भुगतान करने को कहा। कम्पनी ने उनके कहे अनुसार रुपये ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद बकाया रकम की मांग पर 12600 रुपये और ट्रांसफर कर दिये। ट्रांसपोर्ट कम्पनी वी.आर.एल लॉजिस्टिक्स कम्पनी ने बाकी बकाया रकम पहले देने और उसके बाद माल भेजने की बात कही। कम्पनी ने बकाया राशि 31500 उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर चैट को डिलीट कर दिया गया और कोई जवाब नहीं दिया।

मामले की जांच के दौरान 19 अगस्त 2025 को आरोपी रोहित निवासी अर्जुनपुर जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लालच में आकर अपना बैंक खाता कमीशन पर दिया हुआ था। गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।