अभाविप की एमडीयू इकाई घोषित, प्रियंका बनी अध्यक्ष

रोहतक, गिरीश सैनी। सत्र 2024-25 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एमडीयू इकाई की नई कार्यकारणी की घोषणा एक्टिविटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की गई। प्रियंका आर्य को इकाई अध्यक्ष व बलवान खरक को इकाई मंत्री चुना गया।
प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा ने अभाविप की मदवि इकाई द्वारा सत्र 2023-24 में किए गए कार्यो का ब्यौरा दिया, जिसमें शैक्षणिक परिसर में ज्ञापन, कार्यक्रम, हेल्पडेस्क आदि की जानकारी दी गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सौंपे गए दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाएंगी। नवनिर्वाचित इकाई मंत्री ने भी संगठन का अभार व्यक्त किया।
नई कार्यकारणी में इकाई उपाध्यक्ष निशा, दिशा व आर्यन, इकाई सह मंत्री अंकिता पाण्डेय, उर्मिला व रवि नागर, सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक रजनी व सह संयोजक विशाल, विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक सोनिया कौशिक, सह संयोजक मनीषा सैनी, कीर्ति सिंह, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक महक व सह संयोजक आकाश व गुलशन, खेलो भारत संयोजक नीरज शर्मा व सह संयोजक शुभम, सोशल मीडिल संयोजक हितेश, सह संयोजक समीर मौर्य व सुरभि, मीडिया संयोजक आशीष भारद्वाज, हॉस्टल संयोजक नवल सिंह, छात्रावास संयोजक नीशू, साक्षी व साहिल, पार्थ सिंह, आस्था, नवनीत, मोहित, दक्ष व पार्थ को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।