एबीवीपी ने छात्राओं के साथ हो रही अभद्रता के खिलाफ कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एमडीयू इकाई की छात्रा कार्यकर्ताओं ने विवि कैंपस में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ लगातार हो रही अभद्रता और छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन किया और कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा को ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी कार्यकर्ता प्रियंका ने बताया कि फिलहाल विवि कैंपस में लड़कियों के साथ अनेकों तरह की असहनीय घटनाएं घटित हो रही है, जिस कारण विवि कैंपस में पढ़ने वाली लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही है और मानसिक हताशा का शिकार हो रही है। इससे उनकी पढ़ाई बी बाधित हो रही है। ज्ञापन देने वालों में निशा, महक, रेखा, निशू, अंजली, सुरभि, निधि, मोनिका, मुस्कान, वर्तिका, मानसी, रिया, नेहा, जागृति, सोनिका सहित अन्य छात्राएं मौजूद रही।
Girish Saini 


