दोआबा कालेज में अभिव्यक्ति समागम आयोजित

दोआबा कालेज में अभिव्यक्ति समागम आयोजित
दोआबा कालेज में आयोजित अभिव्यक्ति समागम में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापक विजयी विद्यार्थियों के साथ  ।

जालन्धर, 18 मार्च, 2024: दोआबा कालेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को समर्पित अभिव्यक्ति – इंटर कालेज कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मख्य मेहमान, सुशील कुमार-वैदिक स्कॉलर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्य, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया ।

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के समाज में शिक्षा के उत्थान में उनके बहुमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए आर्य शब्द की उत्पत्ति एवं महत्व पर प्रकाश डाला । डॉ. भण्डारी ने कहा कि स्वामी दयानंद ने समाज के लोगों को एक जागृत सभ्यता के रूप में देखा व उन्हें सामूहिक मानवीय उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री सुशील कुमार ने अपना व्याख्यान में स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं के अनुसार शिक्षा का असली लक्ष्य व उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों एवं कर्दों कीमतों का विकास करना होता है ।

इस मौके पर पंजाब के 10 कालेज के विद्यार्थियों ने डैक्लामेशन कॉन्टेस्ट, पोर्टैट मैकिंग, स्लोगन राईटिंग एवं पॉवरप्वाईंट प्रैजेंटेशन में भाग लिया । डैक्लामेशन में अनुराग सैनी- गुरू विरजानंद गुरूकूल करतारपुर ने प्रथम, चाहतप्रीत-के.एम.वी. ने द्वितीय तथा राधिका-सैंट सॉल्जर कॉलेज ऐजुकेशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  पोर्टैट मैकिंग में संजना-जीएन खालसा कालेज, संघटेसिया ने प्रथम, यांगचेन-एचएमवी ने द्वितीय तथा कृषण-एसडी कालेज, जालन्धर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्लोगन राईटिंग में मेघा-एचएमवी ने प्रथम, वनिता-के.एम.वी. ने द्वितीय तथा रिया-एचएमवी ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । पावरप्वाईंट प्रैजेंटेशन ने स्वाति व श्रुति-के.एम.वी. ने प्रथम, हरलीन व अकांशा-एमजी कालेज ने तृतीय व रूचि-सैंट सॉल्जर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, गणमानीयों एवं डॉ. अविनाश चन्द्र ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । इससे पहले डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्य ने कहा कि अभिव्यक्ति इंटर कॉलेज प्रतिस्पर्था करवाने का उद्देश्य सभी ऐजुकेशन से सम्बिन्धत कालेज के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां पर वह अपनी शिक्षा पद्दति से सम्बन्धित हुनर की सही अभिव्यक्ति कर सके ।  डॉ. मनजीत कौर ने मंच संचालन बखूबी किया । प्रो. जसविन्द्र सिंह ने उपस्तिथि का धन्यवाद किया ।