हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होगा अनूठा कार्यक्रमः सीएम ओएसडी फौगाट
प्रदेशभर के महाविद्यालयों की होगी समूह नृत्य/रागनी प्रतियोगिता।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस उत्सव का आयोजन आगामी 1 से 3 नवम्बर, 2025 तक पंचकुला स्थित सेक्टर 5 के यवनिका मैदान में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल असीम कुमार घोष द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राज्य के मंत्री गण, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।
ये जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार व कला परिषद निदेशक गजेंद्र फौगाट ने बताया कि ये अपनी तरह का अनूठा व पहला आयोजन होगा जिसमें पूरे हरियाणा की वैभवशाली परंपरा को एक स्थान पर दिखाया जाएगा। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए फौगाट ने बताया कि उत्सव के दौरान प्रदेशभर के महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्र-छात्राएं समूह नृत्य एवं रागनी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को लाखों रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विजेताओं को 3 नवम्बर को पुरस्कार देंगे। इस दौरान जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार भी मौजूद रहे।
ओएसडी फौगाट ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में ही मंच के दूसरी ओर विरासत प्रदर्शनी में हरियाणा की पारंपरिक संस्कृति, परिधान, कृषि उपकरण, लोक कला और हस्तशिल्प वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। उत्सव स्थल पर हरियाणा के पारंपरिक देसी व्यंजनों की स्टॉलें भी लगाई जाएगी, जहां आगंतुक हरियाणवी लोक व्यंजन के स्वाद का आनंद ले सकेंगे। देसी घी-बूरा, बाजरे की रोटी, सरसों का साग, चटनी के अलावा अनेकों पारंपरिक व्यंजन होंगें। इसके साथ ही एक विशेष हरियाणवी पगड़ी (खंडवा) स्टॉल भी लगाई जाएगी, जहां नागरिक स्वयं भी पगड़ी बंधवा सकेंगे।
गजेंद्र फौगाट ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले अतिथियों एवं नागरिकों का स्वागत बीन, नगाड़े, तुम्बे, ढोल और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से किया जाएगा। पूरा परिसर लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश का कोई भी सरकारी/प्राइवेट कॉलेज इस आयोजन में भाग लेकर अपने छात्र-छात्राओं को गीत/रागनी/समूह नृत्य प्रतियोगिता में भेज सकता है। इसके लिए लिंक artandculturalaffairshry.gov.in/state-level-haryanvi-traditional-folk-song-ragini-competition/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा मौके पर ऑफलाईन आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। यूथ फेस्टिवल के ही नियम इस प्रतियोगिता में लागू होंगे। प्रतियोगिता में एक कॉलेज से एक ही टीम समूह नृत्य व गायन में भाग ले सकेगी।
Girish Saini 

