वीर बाल दिवस पर होगा सैंड आर्ट शो व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

वीर बाल दिवस पर होगा सैंड आर्ट शो व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतक, गिरीश सैनी। छोटे वीर साहिबजादों की शहीदी की याद में वीर बाल दिवस 2025 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के ऐसे विद्यार्थी भाग लेंगे, जिन्होंने हिंदी, संस्कृत, पंजाबी व अंग्रेजी भाषा में स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। ये विद्यार्थी सैंड आर्ट शो व निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में जिला के सभी माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से उपरोक्त चारों भाषाओं में विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता का संचालन निदेशक माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन में शिक्षा विभाग के स्थानीय कार्यालय द्वारा करवाया जा रहा है। सैंड आर्ट शो के लिए विभाग द्वारा विशेषज्ञ को भेजा गया है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे।