गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने फाइनल रिहर्सल में फहराया ध्वज, परेड का किया निरीक्षण।

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस  समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस रिहर्सल में गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले सभी कार्यक्रमों का रियल टाइम अभ्यास किया गया। परेड, मार्च पास्ट, सलामी, झांकियों की समय-सीमा और मंचीय व्यवस्थाओं को वास्तविक कार्यक्रम की तरह दोहराया गया, ताकि मुख्य समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो। पूरे मैदान में अनुशासन और समन्वय का स्पष्ट नजारा देखने को मिला।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने ध्वजारोहण करने के उपरांत परेड कमांडर आईपीएस रविंद्र कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परेड कमांडर के नेतृत्व में सभी 8 परेड टुकडिय़ों ने मुख्य मंच से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट निकाला, जिसकी उपायुक्त ने सलामी ली। इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकडिय़ों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अनुशासन, तालमेल और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए मैदान में सुरक्षा, यातायात और आपात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। गया, ताकि मुख्य समारोह के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।


फुल ड्रेस रिहर्सल उपरांत मीडिया से बातचीत में उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि रिहर्सल में सभी अधिकारियों ने अच्छे से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है। विभिन्न स्कूलों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराएंगे। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हो।

 

अंतिम पूर्वाभ्यास समारोह में 22 विद्यालयों के 1700 विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मलखंब, समूह नृत्य, आई एम द फ्लेम समूह नृत्य, बैसाखी आधारित पंजाबी गिद्दा, नृत्य व जिम्नास्टिक व हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इससे पहले उपायुक्त ने एमडीयू स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीदों को नमन किया और युद्ध स्मारक पर की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

इस दौरान एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसडीएम आशीष कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, महम चीनी मिल के एमडी मकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, डीएसपी रवि खुंडिया, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, डीईओ मंजीत मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सांपला व महम में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। महम में चरखी दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान तथा सांपला में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे।