एलपीएस बोसार्ड के सहयोग से विवेकानंद पुस्तकालय में स्थापित होगा सिविल सेवा अभ्यर्थी कॉर्नर

एलपीएस बोसार्ड के सहयोग से विवेकानंद पुस्तकालय में स्थापित होगा सिविल सेवा अभ्यर्थी कॉर्नर

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रतिष्ठित उद्योग एलपीएस बोसार्ड के सहयोग से एमडीयू के स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में सिविल सेवा अभ्यर्थी कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। विवि के यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (यूसीसीई) के अंतर्गत संचालित ये सुविधा यूपीएससी सिविल सेवा सहित अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित शैक्षणिक सहयोग प्रदान करेगी।

 

इस कॉर्नर की स्थापना को लेकर स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में आयोजित एक विशेष बैठक में इसकी रूपरेखा और प्रस्तावित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रस्तावित सिविल सेवा कॉर्नर के माध्यम से पुस्तकालय परिसर में ही अध्ययन संसाधन, मार्गदर्शन, काउंसलिंग और समर्पित अध्ययन स्थल उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

इस दौरान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि पुस्तकालय में स्थापित होने वाला ये केंद्र उच्च गुणवत्ता वाले अकादमिक इनपुट, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और पुस्तकालय आधारित संसाधनों के समन्वय से हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अनुशासित और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने में सहायक सिद्ध होगा।

 

एलपीएस के एमडी एवं समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि शिक्षा और युवाओं के विकास को सहयोग देना कंपनी की सीएसआर गतिविधियों का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि एमडीयू में प्रस्तावित यह केंद्र उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा जिन्हें संरचित मार्गदर्शन और अकादमिक दिशा की आवश्यकता है।

 

सिविल सेवा अभ्यर्थी कॉर्नर में चयनित और प्रासंगिक अध्ययन सामग्री, प्रिंट और डिजिटल स्रोतों की सूची व उनकी उपलब्धता की जानकारी, डिजिटल नियंत्रित प्रवेश कक्ष, व्यक्तिगत अध्ययन कैरल तथा हाई-स्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही रेजिडेंट सलाहकारों और काउंसलरों के माध्यम से सतत मेंटरिंग और शैक्षणिक परामर्श प्रदान किया जाएगा। एमडीयू एवं बाहरी विशेषज्ञों द्वारा नियमित व्याख्यान, संवाद और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत सहित अन्य मौजूद रहे।