हिंदू कॉलेज के 96 विद्यार्थियों ने पाइट क्वेस्ट में भाग लिया

हिंदू कॉलेज के 96 विद्यार्थियों ने पाइट क्वेस्ट में भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एप्टीट्यूड स्किल्स, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि पर आधारित पाइट क्वेस्ट का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक होती हैं।

इस परीक्षा में 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में पाइट के सहायक प्रोफेसर पुनीत ने परीक्षा के विजेताओं को मिलने वाले पुरस्कार की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ सन्नी कपूर, डॉ संदीप कुमार, मंजू, मधु विज, प्रियंका साहनी, संतोष आदि मौजूद रहे।