एड मैड शो में 90 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

एड मैड शो में 90 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड द्वारा आयोजित एड मैड शो में कक्षा पहली से दसवीं तक के 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी व उपहार देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को भी पदक व प्रमाणपत्र दिए गए।

निर्णायक की भूमिका सुनीता व रेखा ने निभाई। मंच संचालन पल्लवी ने किया। इस दौरान अंशुल पठानिया, दीपिका, राज कुमार, राहुल अरोड़ा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल आदि मौजूद रहे।