राष्ट्र के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान शुरू: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में 30 सितंबर तक लगातार जन जागरूकता अभियान -मेडिएशन फॉर द नेशन शुरू किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि मेडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन की शुरुआत प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए मेडिएशन सेंटर तथा अन्य वैकल्पिक साधनों द्वारा लोगों तक भारतीय न्यायिक तंत्र को मजबूत करने के लिए लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है। न्यायालय में लगातार बढ़ते हुए मुकदमों के बोझ से छुटकारा दिलवाने के लिए उपरोक्त समझौते की प्रणालियों उपयोगी साबित होगी।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, प्रॉपर्टी मामले, आपराधिक समझौता मामले, उपभोक्ता मामले, विभाग वसूली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, बेदखली मामले तथा अन्य उपयुक्त सिविल व आपराधिक मामलों में माननीय अदालतें आपसी समझौता के आधार पर लगातार बढ़ते हुए मुकदमों के बोझ को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।