निःशुल्क शिविर में 86 मरीजों की फिजियोथैरेपी की गई

निःशुल्क शिविर में 86 मरीजों की फिजियोथैरेपी की गई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महावीर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 152 वां निःशुल्क फिजियोथैरेपी, शुगर व बी.पी. जांच शिविर बड़ा बाजार स्थित महावीर जैन चेरिटेबल डिस्पेंसरी में लगाया गया। संचालक राजेश जैन ने बताया कि रोटरी क्लब रोहतक सफायर द्वारा डिस्पेंसरी के लिए ए.सी. भेंट किए गए।

इस शिविर में 86 मरीजों की निःशुल्क फिजियोथैरेपी की गई। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस दौरान  विनोद जैन, गौतम जैन, विजय तायल, नरेश जैन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कार्तिक तंवर, डा. पूर्णिमा मौजूद रहे।