एनएसएस रक्तदान शिविर में 83 यूनिट एकत्रित

एनएसएस रक्तदान शिविर में 83 यूनिट एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा विवेकानंद पुस्तकालय परिसर के बाहर रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो एस.सी. मलिक ने रक्तदाताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का सर्वोत्तम माध्यम है।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो सविता राठी ने बताया कि कुल 83 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एनसीआई एम्स, बाडसा की रक्त बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया।

 

रक्तदाताओं को टी-शर्ट, पौष्टिक पेय पदार्थ, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 25 प्रतिभागियों की जांच कर उचित परामर्श और दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में प्रो. दिव्या, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मंजीत कौर, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. पूनम रेडू, डॉ. नीतू रानी, डॉ. गुरदयाल सिंह और डॉ. रवि प्रभात सहित कई संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।