थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए आय़ोजित रक्तदान शिविर में 83 यूनिट एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 83 युवाओं ने रक्तदान किया। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय पीजीआई ब्लड बैंक एवं नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी न रहे, इसके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाए।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर वर्षभर में 365 रक्तदान शिविर आयोजित करती है। रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने वाले युवाओं को दिए जाने वाले अल्पाहार की राशि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सीधे संस्था के खाते में ब्लड यूनिट के अनुसार ट्रांसफर की जाती है। ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए समय-समय पर सामाजिक संगठनों और रक्तदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष सहित पीजीआई ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही।