81 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात में शामिल दूसरा आरोपी काबू
The second accused involved in the fraud of more than 81 thousand rupees has been arrested

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने 81 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव भैयापुर लाढौत निवासी नवीन की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 17 दिसंबर 2024 को नवीन के पास कॉल आया कि ऑनलाईन टास्क पूरा करने के बदले उसे रुपये दिये जायेगे। उन्होंने नवीन को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। नवीन के एक टास्क पूरा करने पर उन्होंने उसे 400 रुपये पे किए। जिसके बाद उन्होंने एम.एम.एनटीआरओएन.कॉम साइट पर नवीन का एक वॉलेट बनाया और उससे 81,574 रुपये ट्रांसफर करवा लिये। उन्होने नवीन को कहा कि उसके रुपये फ्रीज हो गये है और रुपये मांगने पर नवीन को ब्लॉक कर दिया।
मामले की जांच के दौरान 22 अप्रैल 2025 को आरोपी महेश निवासी सीकर को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।