हिंदी विभाग के 8 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा उतीर्ण की

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के हिंदी विभाग के आठ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेआरएफ/नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी, प्रभारी डॉ गीतू धवन, प्रवक्ता डॉ शर्मीला व डॉ कल्पना ने नेट उतीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। डा. गीतू धवन ने बताया कि 2023-25 बैच से उषा बिश्नोई, सोमनाथ और हिम्मता ने तथा 2024-26 बैच से पूनम बिश्नोई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। पास आउट बैच 2020-22 से दिनेश ने जेआरएफ, हिमांशु व ममता ने नेट तथा 2022-24 बैच से देवेंद्र ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।