दोआबा कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
दोआबा कॉलेज की स्टूडैंट वैल्फयेर कमेटी द्वारा कॉलेज के ओपन एयर थिएटर में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर दीपक मोहिंद्रू- संस्थापक अध्यक्ष- शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी बतौर मुख्य मेहमान, डॉ. ऋषभ चड्ढा -संयोजक तथा रोहित शर्मा- हॉक राइडर्स क्लब बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकी, समूह टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।
जालन्धर, 26 जनवरी, 2026: दोआबा कॉलेज की स्टूडैंट वैल्फयेर कमेटी द्वारा कॉलेज के ओपन एयर थिएटर में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर दीपक मोहिंद्रू- संस्थापक अध्यक्ष- शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी बतौर मुख्य मेहमान, डॉ. ऋषभ चड्ढा -संयोजक तथा रोहित शर्मा- हॉक राइडर्स क्लब बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकी, समूह टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके उपरांत राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई ।
अपने संबोधन में दीपक मोहिंद्रू ने देश की रीढ़ माने जाने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर योगदान देकर, सामाजिक सेवा के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करें तथा स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार कर भारत को विश्वगुरु बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ ।
डॉ. ऋषभ चड्ढा ने अपने जीवन के अनुभव साँझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सामाजिक कार्यों ने उनके जीवन की दिशा को बदला और संवारा । उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा की ओर पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित किया । कॉलेज के विभिन्न विभागों तथा डीसी कॉलेजिएट स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, नाटक, कविता पाठ एवं ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी में मातृभूमि के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों की पवित्रता बनाए रखने की शपथ भी ली ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्ममूल्यांकन, चरित्र निर्माण, अनुशासन, ईमानदारी, सेवा भाव, विनम्रता, मौलिक कर्तव्यों एवं नैतिक मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि वे अपने सपनों को साकार कर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकें। साथ ही उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छता एवं कौशल विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर अतिथियों को उनके सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने एनपीटीईएल के विभिन्न पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किए । ‘लेट्स लर्न’ अभियान की टीम, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा ईको-क्लब के जलवायु योद्धाओं को भी सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम का समापन अमृता द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । मंच संचालन का दायित्व प्रो. साक्षी भारद्वाज तथा विद्यार्थियों अरशदीप और मीनल ने कुशलतापूर्वक निभाया ।

Girish Saini 

