दोआबा कालेज में 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया 

दोआबा कालेज में 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया 
दोआबा कालेज के ओपन एयर थिएटर में झण्डा लहराते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टाफ साथ में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते विद्यार्थी। 

जालन्धर, 26 जनवरी, 2023: दोआबा कॉलेज की सटूडेंट वेल्फेयर कमेटी द्वारा टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा विद्यार्थियों द्वारा 74वां गणतन्त्रत दिवस व बसंत पंचमी त्यौहार कॉलेज के ओपन ऐयर थियैटर में मनाया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन संयोजकों प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा, प्रो. के.के. यादव- डीन अकादमिक अफेयरस, प्रो. अरविंद नंदा- स्कूल इंचार्ज, प्रो. ईरा पराशर, डा. नरेश मल्होत्रा स्टॉफ व एनसीसी कैड्टस द्वारा किया गया। सभी गणमान्यों ने समारोह की शुरूआत 74वें गणतन्त्रता दिवस को समर्पित झण्डा लहरा कर की। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस की महत्ता तथा देश में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का मिल कर सामना करने व उन्हें दूर मिटाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा विद्यार्थीयों को आज के समय की चुनौतियां जिसमें बैटर वेस्ट मैनेजमेंट और टै्रफिक विषयों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। कालेज के एनसीसी के कैडेट्स ने कालेज एनसीसी यूनिट ईंचार्ज लैफटिनेंट राहुल भारद्वाज की देखरेख में इस समागम में भाग लिया ।

डा. भंडारी ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए इसकी महत्ता के बारे में भी प्रकाश डाला। कालेज के विद्यार्थियों ने इस समागम में शामिल होकर देश भक्ति के गीत एवं नृत्य, कविताएँ, व सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें कॉलेज म्यूजिक टीम के विद्यार्थियों ने वन्दे मात्रम व तेरी मिट्टी देश भक्ति, राष्ट्र भक्ति की कविता, कोरियोग्राफी, भाँगड़ा, कॉलेज के एनसीसी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक पेश किया जिसकी खूब सराहना हुई। इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने आर्मी अटेचमेंट कैम्प में भाग लेने वाले 3 एनसीसी कैडेट्स तथा वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर आयोजित ऐेेेसे राईटिंग कम्पीटीशन में विजयी तीन छात्राओं को  सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रो. सुरजीत कौर ने वोट ऑफ थैंकस दिया। समारोह की समापती राष्ट्रगान के साथ की गई। मँच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा व जेएमसी के विद्यार्थियों ने किया।