रक्तदान शिविर में 67 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी परमानन्द धमार्थ ट्रस्ट, आपातकालीन रक्तदान पैनल एवं आपके साथ एक नई शुरुआत संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
बतौर मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, अतिविशिष्ट अतिथि मेयर रामअवतार बाल्मीकि, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख शमशेर खरक, जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक व पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य गणमान्य जन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि रणबीर ढाका ने रक्तदान को महादान बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन ढुल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मेयर रामअवतार बाल्मीकि ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद को जीवन दान देने वाला पवित्र कार्य है। प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख शमशेर खरक ने उपस्थित जन को समाजसेवा और जनकल्याण के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं। अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रमाणपत्र व पौधा भेंट कर सम्मानित किया।