पीटीसी सुनारिया में 66वां पुलिस शहीदी दिवस समारोह आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुनारिया में 66वां पुलिस शहीद दिवस आयोजित किया गया। ये दिवस उन वीर पुलिस कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश एवं समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।
बतौर मुख्य अतिथि, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने अपने संबोधन में प्रत्येक पुलिसकर्मी को ईमानदारी, निष्ठा, अनुशासन एवं मानवता की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। इसके बाद पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा की गई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया गया तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान एसपी (पीटीसी) ध्यान सिंह, डीएसपी जगबीर सिंह, डीएसपी सोनू नरवाल, डीएसपी सुरेन्द्र सिंह, डीएसपी कुलबीर सिंह तथा डीएसपी हरदीप सिंह सहित प्रशिक्षण केंद्र के सभी अधिकारी मौजूद रहे। परेड कमांडर के रूप में डीएसपी कुलबीर सिंह ने नेतृत्व किया और परेड दल द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।
Girish Saini 


