शैक्षणिक परिषद के सदस्य बने 6 प्राध्यापक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 13 के प्रावधानों के तहत 6 प्राध्यापकों को शैक्षणिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजेश कुमार, सीबीटी के सहायक प्रोफेसर डा. हरि मोहन, फार्मेसी की सहायक प्रोफेसर डा. सलोनी कक्कड़, संस्कृत विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. श्री भगवान, इमसॉर के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संजय नांदल तथा आईएचटीएम के सहायक प्रोफेसर डा. सुमेघ को तुरंत प्रभाव से दो वर्ष के लिए शैक्षणिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है।
Girish Saini 

