रोहतक में हुआ 58वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
शारीरिक फिटनेस के साथ साथ मानसिक दृढ़ता का परिचायक है बैडमिंटनः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में योनेक्स सनराइज एलपीएस बोसार्ड 58वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ वीरवार को स्थानीय फ्लाई विंग स्पोर्ट्स एरिना में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेश जैन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएआई के उपाध्यक्ष व एचबीए के महासचिव अजय सिंघानिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ओपनिंग मैच खेलकर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।
प्रदेश भर से पहुंचे बैडमिंटन खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश जैन ने इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी रोहतक जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले भी हरियाणा के खिलाड़ी लगातार ओलंपिक एवं अन्य खेलों में पदक लाकर प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे है। उन्होंने एचबीए द्वारा खिलाडियों की नई पौध तैयार करने के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने इस खेल में शारीरिक फिटनेस के साथ साथ मानसिक दृढ़ता को भी जरुरी बताया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित खिलाड़ियों, अभिभावकों व खेल प्रेमियों का पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
एचबीए के महासचिव अजय सिंघानिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जीत हासिल कर हरियाणा का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने एचबीए द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं एवं प्रोत्साहन की जानकारी भी दी।
मेजबान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अंत में आभार व्यक्त किया। पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के प्रारंभिक दौर के क्वालीफाइंग मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में हरियाणा भर से लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, ऋषिराज, सुमित शर्मा, एलपीएस बोसार्ड समूह से राजीव जैन व शीतल, फ्लाई विंग स्पोर्ट्स एरिना से वीरेंद्र सिंह व सुरेंद्र राठी सहित खिलाड़ी, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।