स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस इकाई तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि मेडिटेशन सेंटर के सहयोग से यूआईईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक स्थित वाईआरसी कार्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 

 

समाजसेवी, उद्योगपति राजेश जैन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने रक्तदान को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में जीवन रक्षक बताया। विशिष्ट अतिथि स्वामी कपिल पुरी ने थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए नियमित रक्तदान को अति आवश्यक बताया।


कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है, जिससे दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है और समाज में करुणा एवं संवेदनशीलता का विस्तार होता है।

 
एलपीएस बोसार्ड की ओर से सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर रक्तदान और सडक़ सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, चीफ कंसल्टेंट यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. राजकुमार, जाट शिक्षण समिति, रोहतक के प्रधान गुलाब दिमाना, यूआईईटी निदेशक डॉ. अश्विनी धींगड़ा, डॉ. सुमिता, डॉ. अंजू, डॉ. भावना, डॉ. ईशा, सन्नी निझावन, राजीव जैन सहित शिक्षक, वाईआरसी वालंटियर्स व ब्रह्माकुमारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।