हिंदू कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित

हिंदू कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की वाईआरसी, एनसीसी, एनएसएस, वीमेन सेल, एलएलसी, आरआरसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर का शुभारंभ समाजसेवी राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान हिंदू शिक्षण संस्था के प्रधान श्याम कपूर, पूर्व प्रधान राजेश सहगल व सुदर्शन कुमार धींगड़ा, समाजसेवी नवीन जैन, बाबा गुलाब पुरी, पार्षद प्रवीन कौशिक, एनएसएस समन्वयक डॉ.रजनी, डॉ. प्रवीण शर्मा, वीमेन सेल समन्वयिका डॉ. प्रोमिला, आरआरसी समन्वयिका डॉ. सुमित दहिया, डॉ. हर्षिता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि दान किया गया रक्त जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहायक है।

 

वाईआरसी काउंसलर डॉ. शालू जुनेजा व डॉ. राजेश ने बताया कि पीजीआईएमएस, रोहतक ब्लड बैंक की टीम ने 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया।