पीजीआई के 55 सफाई कर्मियों ने सीखे साफ सफाई और अच्छा व्यवहार करने के गुर

पीजीआई के 55 सफाई कर्मियों ने सीखे साफ सफाई और अच्छा व्यवहार करने के गुर

रोहतक, गिरीश सैनी। पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के 55 सफाई कर्मचारियों के लिए होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित 6 दिवसीय स्किल टेस्टिंग सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न हुआ। सोमवार को प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

निदेशक पीजीआई, डॉ सुरेश सिंघल ने कहा कि सफाई कर्मियों को समाज में स्वच्छता दूत के नाम से पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि इस कोर्स के दौरान सभी प्रतिभागी कर्मचारियों ने काफी कुछ नया सीखा होगा और अपने अनुभव अब वे अपने साथियों के साथ भी साझे करेंगे।

तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस कोर्स के दौरान सभी कर्मचारियों को डस्टिंग, हाइजीन मेंटेनेंस, साफ सफाई रखना व मरीज तथा सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करना सिखाया गया। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग हरियाणा के अधिकारी नरेंद्र राणा द्वारा सभी प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली गई ताकि कोर्स के दौरान सीखी गई जानकारी को जांचा जा सके। इस दौरान डॉ महेश महला, डीएमएस सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।