निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 548 की जांच हुई

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 548 की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्ल्स एजुकेशन में शुक्रवार को समाजसेवी जोगीराम सैनी की 26वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयुसी हेल्थ केयर द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, रोहतक के सीएमओ डॉ रमेश चंद्र आर्य ने किया।

आयोजक डॉ राजेश सैनी ने बताया कि डॉ. प्रियंका अरोड़ा, डॉ अंजलि, डॉ. शैफाली, डॉ. प्रतिभा, डॉ चंद्रिका सैनी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ. स्वप्लिन, डॉ हितेश, डॉ चित्रांशु व डॉ. ज्योति गुप्ता की टीम ने शिविर में 548 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान शुगर, एचबी, बीपी, बीएमडी, पीएफटी आदि के अलावा नेत्र जांच भी की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर सैनी शिक्षण संस्था के प्रधान अवनीश सैनी, बीएड कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान धर्म सिंह दहिया, बुधराम सैनी, फार्मासिस्ट गौरव सैनी, राजबीर, अनूप, अनीता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।