रोहतक में 5059 अभ्यर्थियों ने दी नीट- यूजी 2025 परीक्षा
नकल रहित और निर्बाध परीक्षा का हुआ संचालनः उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नीट- यूजी 2025 परीक्षा रोहतक जिले में पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि कुल 5184 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 5059 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 125 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोहतक में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा , सिटी कोऑर्डिनेटर परमजीत कौर, डॉ. राहुल ऋषि, पुलिस अधीक्षक और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरे दिन केंद्रों की सतत निगरानी की।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 15 परीक्षा केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा प्रणाली रही। बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी निगरानी, मोबाइल जैमर और दो चरणों में तलाशी प्रक्रिया को अपनाया गया। प्रत्येक केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सभी केंद्रों के बाहर 200 मीटर तक धारा 163 लागू की गई थी। लाउडस्पीकर एवं वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सीय सुविधा के लिए पीजीआईएमएस से एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई थी। /04/05/2025