शहीद भगत सिंह जयंती पर रक्तदान शिविर में 50 यूनिट एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर स्थानीय सैनी (को-एड) कॉलेज में एक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वाईआरसी व एनएसएस के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए सैनी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने रक्तदान को महादान बताया। कॉलेज प्रधान धर्म सिंह दहिया ने युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सैनी एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी, कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य, प्राचार्य व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।