दोआबा कालेज में पाँच वैबीनार सीरीज आयोजित

प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने सभी रिसोर्सपर्सन का धन्यवाद किया

दोआबा कालेज में पाँच वैबीनार सीरीज आयोजित
दोआबा कालेज में वैबीनार सीरीज में भाग लेते रिसोर्सपर्सन।

जालन्धर: दोआबा कालेज के ज्योलोजी विभाग द्वारा डीबीटी स्पांस्र्ड न्यूरल सर्कटस इन हैल्थ एंड डिसीज विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ संदीप शर्मा-यूनिवर्सिटी ऑफ कैलेगरी, कैनेडा ने बतौर मुख्यावक्ता, डॉ अश्विनी कुमार-विभागाध्यक्ष, डॉ शिविका, प्राध्यापकाओं और 50 पार्टिसीपैंट्स को बिमारियों के विभिन्न माडलों में हो रहे न्यूरो साईंस रिसर्च की उपलब्धियों, ऐजिंग प्रोसैस,मैटाबॉलिज्म से सम्बन्धित समस्याओं, मोटापा व डिप्रैशन आदि के बारे में बताया तथा उन्होंने मनुष्य के ब्रेन में न्यूरो जेनेरेटिव चैंजस के बारे में भी जानकारी दी । 
    बॉटनी विभाग द्वारा डीबीटी स्पांस्र्ड हैवी मेटल रजिस्टंट प्लांट ग्रोथ प्रोमोटिंग बैक्टीरिया विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø राकेश शर्मा- मनीपाल यूनिवर्सिटी, राजस्थान ने बतौर मुख्यावक्ता उपस्थित होकर डॉø राकेश कुमार-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और 55 पार्टिसीपैंट्स को विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया व उनके विभिन्न पौधों पर और हैवीमैटल स्ट्रैस के असर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
    पोस्ट ग्रैजुएट पंजाबी विभाग द्वारा यादां दे सिरनावें नामक एलुमनी वैबीनार मीट का आयोजन करवाया गया जिसमें विभाग के नामवर पूर्व विद्यार्थी डॉ मुखबीर सिंह- प्रो. एवं कवि और राम ओजला - प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार तथा पूर्व 90 विद्यार्थियों ने डॉ ओमिन्दर जौहल- विभागाध्यक्ष व प्राध्यापकों  के समक्ष अपनी रचनाएँ पेश कीं तथा उनके साथ पंजाबी साहित्य पर सार्थक चर्चा की।
    फिजिकल एैजुकेशन विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते फिजिकल व मैंटल एैक्टीविटी की महत्ता विषय पर वैबीनार का आयोजन किया जिसमें डॉø अमनदीप सिंह-जीएनडीयू अमृतसर ने बतौर रिसोर्सपर्सन डॉø मनदीप सिंह बल- विभागाध्यक्ष, प्रो. संदीप चाहल-स्पोर्टस इंचार्ज, प्राध्यापकाओं और 60 पार्टिसीपैंट्स को कोरोना काल में अपनी सेहत को फिजिकली फिट रखने हेतु मैडीटेशन, फिजिकल एैक्सरसाईज, एैरोबिक्स, इंडोर गेम्स व पोष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। 
    कम्प्यूटर साईंस एंड आई.टी. विभाग द्वारा कोविड-19 के माहौल में आर्टिफिशयल इंटैलिजैंस व उसके एैप्लीकेशन्स विषय पर इंटेऐक्टिव वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø अमित प्रकाश सिंह-जीजीएस इंदरप्रस्त यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने बतौर रिसोर्सपर्सन उपस्थित होकर डॉø प्रदीप भण्डारी विभागाध्यक्ष, प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्राध्यापकाओं और 99 पार्टिसीपैंट्स को कोविड-19 के दौरान आर्टिफिशीयल इंटैलिजैंस तकनीक तथा इंटरनैट ऑफ थिंगस द्वारा कोरोना के पैशंटस की ट्रैकिंग व ट्रैसिंग, डाटाबेस तैयार करना तथा मैपिंग करने के तौर तरीको के बारे में विस्तार से बताया ।  इसके साथ ही डॉø अमित ने आर्टिफिशयल इंटैलिजैंस द्वारा कोरोना डिटैक्शन के अर्लीवानिंग सिस्टम, रैपिड डायनौसिस, कोरोना की मिस इन्फोरमेशन से निपटने के तौर तरीके- और इस तकनीक द्वारा वरचुअल असिस्टैंट व चैट बॉटस तकनीक के बारे में बताया ।  प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने सभी रिसोर्सपर्सन का धन्यवाद किया।