प्लेसमेंट ड्राइव में 5 छात्राओं का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में तनिष्क कंपनी (टाटा का उपक्रम) ने विजिट की। इस प्रक्रिया में 60 छात्राओं ने भाग लिया।
तनिष्क से एचआर अधिकारी डॉ. नीतू व पिंकी और हरमन ने लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट व साक्षात्कार उपरांत 5 छात्राओं का चयन एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर के पद के लिए किया। चयनित छात्राओं में रुकसाद, विदिशा, कीर्ति, पूजा और अन्नू शामिल हैं।