दोआबा कालेज में फोटोग्राफी वर्कशाप आयोजित
जालन्धर, 30 अगस्त, 2023: दोआबा कालेज के पी.जी. डिपार्टमैंट ऑफ जनार्लिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा जनार्लिज्म के विद्यार्थियों के लिए पाँच दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के पूर्व विद्यार्थी एवं प्रसिद्ध फोटोग्राफर सूरज राज डोगरा बतौर कार्यशाला संचालन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, प्राध्यापकों एवं विद्धार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि जनार्लिज्म के विद्यार्थियों के लिए फोटोग्राफी एवं उक्त विषय से सम्बन्धित अन्य कंपोनैंटस में प्रैक्टिकल ट्रैनिंग की बहुत आवश्यकता होती है जिसके लिए विभाग के प्राध्यापक समय समय पर विद्यार्थियों के लिए वर्कशापस एवं सैमीनार का आयोजन करते रहते हैं ताकि विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के उद्योग की ज़रूरतों के अनुरूप बखूबी तैयार कर सकें ।
सूरज राज डोगरा ने विद्यार्थियों को वर्कशाप में अपरचर, शटर स्पीड, आईएसओ, फोटोग्राफी में लाईटिंग का महत्व, फोटोफ्रेमिंग, ऐडिटिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी तथा प्रैक्टिकल ट्रैनिंग प्रदान की ।