महम विधानसभा के लिए 5 व कलानौर विधानसभा के लिए एक प्रत्याशी ने किया नामांकन: ज़िला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
12 सितंबर तक दाखिल किये जा सकते है नामांकन पत्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 10 सितंबर को महम-60 विधानसभा के लिए 5 प्रत्याशियों एवं कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला की गढ़ी-सांपला-किलोई-61 व रोहतक-62 विधानसभाओं के लिए 10 सितंबर को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि महम-60 विधानसभा के लिए 10 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में हरियाणा जनसेवक पार्टी के बलराज कुंडू एवं परमजीत कुंडू, भारतीय आशा पार्टी के विशेष बामल, आम आदमी परिवर्तन पार्टी के कृष्ण कुमार तथा आजाद उम्मीदवार जलकरण बल्हारा शामिल है। कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के लिए आजाद उम्मीदवार ओम प्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। निर्धारित अवधि तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की 13 सितंबर को जांच की जायेगी। तथा 16 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होगा तथा 8 अक्तूबर 2024 को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किये जायेंगे।
Girish Saini 

