रक्तदान शिविर: 40 यूनिट रक्त एकत्रित
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में जारी सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन प्रातः कालीन सभा में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। इसके पश्चात आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में विशाल कुमार ने प्रथम, ऋतिक ने दूसरा और अक्षय ने तीसरा स्थान पाया।
दोपहर के सत्र में एनएसएस इकाई ने पर्यावरण मित्र मंडली सांपला के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक लठवाल ने सभी को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी स्वयंसेवकों ने अंगदान करने की भी शपथ ली। सायंकालीन सत्र में मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई।
Girish Saini 

