जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने रैनकपुरा निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि रैनकपुरा निवासी प्रवीण की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि प्रवीन पुरानी गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करता है, जिसका ऑफिस हैफेड चौक के पास है। करीब एक माह पहले रैनकपुरा में गाड़ी हटाने को लेकर उसकी मोनू के साथ कहासुनी हुई थी। 16 मई 2025 को जब प्रवीण व उसका दोस्त प्रवीण ऑफिस से बाहर आए तो ऑफिस के बाहर 2 गाड़ियों में करीब 8-10 लड़के आए। मोंटी ने अपने हाथ में लिया हुआ डंडा प्रवीण के सर पर मारा, जिससे वह गया। मोनू ने प्रवीण पर गोली भी चला दी, लेकिन वह बचाव में ऑफिस के अंदर चला गया व बेहोश हो गया।
मामले की जांच के दौरान 8 जुलाई 2025 को आरोपी सचिन निवासी कच्चा चमारिया रोड, विकास निवासी गुढान, दिनेश निवासी सिकंदरपुर हाल राजेन्द्रा कॉलोनी भिवानी चुंगी रोहतक व सुनील निवासी रिठाल को जींद बाईपास के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी व अवैध हथियार बरामद हो चुके है।